बलरामपुर में भी किराना अब घर पहुंच मिलेगा…कलेक्टर संजीव झा की अपील…पंचायतों में चावल, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री का भंडारण व वितरण के संबंध में जारी किया निर्देश…
विक्की तिवारी
बलरामपुर के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने वर्तमान में कोरोना वायरस सें सुरक्षा के लिए पूरे जिलें में चल रही लाकडाउन में खाद्य समाग्रियों सें आर्थिक रूप कमजोर परिवार वंचित ना हो इसके लिए जिलें के सभी पंचायतों में खाद्य सामग्री का भंडारण व निशुल्क वितरण के लिए निर्देश जारी किया है।इसके अलावा उन्होंने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से जिलेवासियों को घरों पर रहने सहित सुरक्षित दिनचर्या के पालन करने की अपील में सहभागी बनने पर आभार प्रकट करते हुए।सभी लोगों को इस अवधि में रोजमर्रा सें जरूरी सामाग्रियों के क्रय हेतु ज्यादा दूरी तय नही करनें की मजबूरी के साथ भीड भाड़ में जाकर खरीदने सें संभावित संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशा अनुसार हर परिवार को जरूरत के सामान उनके घरेलू तक सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराने के लिए “सेवा घर पहुंच ” थीम पर जिलें के सभी विकासखंडो में नंबर जारी कर काल या व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर करनें पर समाग्रियों को घरों तक पहुचाने की पहल शुरू किया गया है।वही गुरुवार को उन्होंने जिलें के सभी पंचायतों में रहने वाले ऐसे परिवार जो दैनिक मजदूरी या दिहाड़ी सें परिवार का भरण पोषण करते हैं, उन्हें वर्तमान समय में संपूर्ण लाकडाउन की वजह से निर्माण कार्यो के बंद होनें की वजह से खाद्य समाग्रियों के क्रय करने की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, इनके लिए निशुल्क रूप से चावल, दाल सहित अन्य समाग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ वितरण के लिए निर्देश जारी कर तत्काल प्रभाव से परिपालन करनें को कहा गया है।इस आदेश के अनुसार कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा निर्माण कार्य सहित अन्य मजदूरी कार्य बंद होने की वजह से सामाजिक निगमित दायित्व मद सें पंचायतों में दो क्विंटल चावल,25 किलों दाल की उपलब्धता व भंडारण रखने के साथ अन्य आवश्यक जरूरी समाग्रियों के क्रय करने हेतु पंचायतों को मुलभुत या 14 वा वित्त मद के राशि सें क्रय करनें के साथ जरूरतमंदो को निशुल्क रूप से वितरण सें संबंधित निर्देश जारी किया गया है।