
10 हजार ₹ की नशीली दवाओं के साथ पकड़ाया युवक…लॉक डाउन के बीच पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए एहतियातन किए गए लॉक डाउन के बीच कोरिया जिले की पुलिस जहां लोगो से घरों में रहने की अपील के साथ बेहतर पुलिसिंग की मिशाल पेश कर रहे हैं, वहीं 24 घण्टे की इस व्यस्तता के बीच पुलिस की नजर अपराधियों पर भी है।
इन्ही सब के बीच पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोचिला निवासी शिवनंदन पिता हरिजीत 31 वर्ष घर से चोरी छिपे प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा है। 25 मार्च को पुलिस ने उसके घर छापा मार कर 35 नग एविल इंजेक्शन, रेक्सोजेंसिक इंजेक्शन 13 नग, स्पाइमो कैप्सूल 672 नग कुल कीमत 10 हजार और नशीले पदार्थों की बिक्री के 20 हजार 200 सौ रुपए जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है।

