मानव सेवा ही असल मे ईश्वर सेवा..जरूररमन्दों के लिए करें सहयोग-कलेक्टर दीपक सोनी..लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोरों की करे मदद..कलेक्टर की अपील..
विक्की तिवारी (सूरजपुर)
कोरोना वायरस सें सुरक्षित जिलेवासियों को रखने के लिए लगातार अलग-अलग कवायद को शुरू करने में कलेक्टर दीपक सोनी डटे हुए हैं।इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के मंशा अनुरूप मानवीय संवेदना के प्रति सजग रहने में जिला प्रशासन की टीम के साथ जिलें के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, सक्रिय समाजसेवी सहित अन्य लोगों के साथ
हर वर्ग के लोगों को राहत के साथ इस संपूर्ण लाकडाउन के उद्देश्य साकार करने के लिए टीम बतौर सुरक्षित रूप से करनें के गतिविधियों पर निगरानी कर रहे हैं।
इसी क्रम में उन्होंने आज आर्थिक रूप से गरीब तबके के लोागों की मदद हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में कलेक्टर ने समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर, समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन की स्थिति में कई ऐसे जरूरतमंद है, जिनके पास वर्तमान समय में आय का कोई स्त्रोत नहीं है। दैनिक वेतनभोगी काम पर नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनके समक्ष भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदेष के मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान देकर राहत कोष में दान के माध्यम से ऐसे लोगों के मदद को प्रयासरत हैं ।इसी प्रकार जिला प्रषासन भी ऐसे लोग जिनके समक्ष आवष्यक वस्तुओं की खरीद में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है के लिए राषन व अन्य सामग्रीयाॅ उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। जिसमें जिले के समस्त समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी अपेक्षित है जिससे किसी भी व्यक्ति को भुखा न सोना पडे़। कलेक्टर के अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमति भगवती राजवाडे़, नगर के मारवाड़ी युवा मंच प्रदेष अध्यक्ष, एआईसीसी मेंबर श्री सुनिल अग्रवाल, पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर कन्हैया अग्रवाल के द्वारा आवष्वासन दिया गया है कि सक्षम समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए इस ओर हाथ बढ़ायें जायेंगें और राषन सामग्रियाॅ उनके द्वारा जिला प्रषासन को मुहैया कराई जायेंगी, जिसे जिला प्रषासन ऐसी स्थिति से जुझते लोगो को राहत पहुॅचा सके।
कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा सहयोग की मुहिम में जुडे़ सभी लोगों के कार्याे की सराहना करते हुए कहा सभी की सहभागिता से मिलेगी कोरोना से लड़ाई की जंग में जीत साथ ही जिले के सक्षम व्यक्तियों से अपील किया गया है कि वे आगे आकर इस गंभीर स्थिति में सहयोग करें व अन्य को भी जागरूक कर गरीबों की हर संभव मदद करें।