कोरोना वायरस:: सरकार की पहली बड़ी कार्यवाही… नपा मनेन्द्रगढ़ सीएमओ सस्पेंड…लापरवाही का लगा आरोप… विधायक डॉ. विनय ने भी लगाई थी फटकार..
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने सम्बन्धित कार्य मे लापरवाही बरतने पर छग शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के सीएमओ खेल कुमार पटेल को सस्पेंड कर उन्हें जॉइंट डायरेक्टर नगरीय निकाय कार्यालय सरगुजा में अटैच कर दिया है। सम्भवतः कोरोना वायरस अभियान में यह छग सरकार की पहली बड़ी कार्यवाही है। इस आशय का पत्र भी नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सभी मेयर, अध्यक्ष व पार्षदों को अपनी निधि से सेनेटाइजर और मास्क खरीदने का आदेश जारी किया था। इसी को लेकर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कल एक मनेन्द्रगढ़ के पार्षदों के साथ सीएमओ खेल कुमार पटेल की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें सीएमओ को कोरोना वायरस सम्बन्धित कार्यो को लेकर विधायक ने फटकार भी लगाई थी। सूत्र बताते है कि इस फटकार की गूंज नगरीय निकाय मिनिस्टर तक पहुंच गई। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई।