
हम न तब गलत थे न आज गलत है और न कल गलत रहेंगे किसी के आरोप लगाने बस से कोई गलत नहीं हो सकता ,,….डॉ खुर्शीद
धरमजयगढ़-/-डॉ ख़ुर्शीद खान की शासकीय सेवा ,निजी प्रैक्टिस व शगुफ़्ता अस्पताल सम्बन्धित हर शिकायत बिंदु के लिये अलग अलग टीम गठित करवाकर कलेक्टर रायगढ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,नोडल अधिकारी नर्सिंग होम act ,मेडिकल कॉलेज के डीन मेडिकल बोर्ड हेतु , जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी की टीम गठित कर कुल टीम5 प्रत्येक में तीन तीन सदस्यों ने जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा हर बिंदु पर शिकायत कर्ताओं की शिकायत डॉ ख़ुर्शीद खान व उसके पारिवारिक चिकित्सकों को बदनाम करने तथा संस्थान का नाम बदनाम करने के उद्देश्य से आदतन शिक़ायत कर्ताओं द्वारा की गई शिकायत झूठी व अप्रमाणित पायी गई डॉ ख़ुर्शीद खान व उनके परिवार के चिकित्सक तथा निजी संस्थान पर लगे सभी आरोप तथ्यहीन व विद्वेष भावना के साथ राजनीति से प्रेरित पाया गया समिति ने प्रकरण नस्तीबद्ध करने की अनुशंषा की है।