
विधायक प्रकाश नायक ने इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक …… कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का आदान प्रदान कहा एकजुट रहते हुए मजबूती के लिए करना है काम ….. खुद को भी रखना है एकजुट तभी आएगी पार्टी मजबूती …..इस मौके पर ग्रामीण शहरी अध्यक्ष भी …..संगठन में रहकर इस तरह काम करने दिया संदेश ……..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़-/-शनिवार को ब्लॉक स्तरीय रायगढ विधान सभा मे सेक्टर बैठक जिसमें लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक अनिल शुक्ला जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस लीलाधर चौधरी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सूरज तिवारी जी की अगुवाई में पुसौर क्रिकेट स्टेडियम में एक आवश्यक कांग्रेस के सेक्टर प्रमुखों एवम कांग्रेस कार्यकर्तiओं की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें माननीय विधायक जी छत्तीसगढ़ सरकार के सभी योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दिए साथ ही साथ आज केंद्र सरकार द्वारा अनियंत्रित महंगाई एवम अन्य खाद्य पदार्थों पेट्रोल डीजल की बढोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार की नाकामी को बताया साथ मे अनिल शुक्ला जी भी संगठन के बारे में विस्तार से बताये और सभी से आव्हान किये की पंजा छाप का नारा लगाएं कांग्रेस पार्टी का नारा लगाएं साथ ही साथ सभी को कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेलीलाधर चौधरी अध्यक्ष सुशील भोय जनपद अध्यक्ष गोपी चौधरी उपाध्यक्ष रोहित पटेल रितेश थवाईत अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर देवकुमार चौधरी लल्लू सिंग चन्द्रशेखर चौधरी किसोर कसेर डोलेश्वर गुप्ता किरण पंडा बसंत डनसेना कैलास पाइक हरभजन सिंग दुर्गा पटेल भोजराम नायक फगुलाल साव जदुराम सिदार भुवनेश्वर पटेल उमाशंकर चौधरी प्रमुख रूप एवम क्षेत्र के पोलिंग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।