सरिया व पुसौर में भारी वाहनों पर नो एंट्री लागू हो …चंद्रपुर पूल पर नो इंट्री से ….कुछ महीने पूर्व सरिया हाई स्कूल में शिक्षक का एक्सीडेंट सेे ….भारी वाहनों की रेलम पेल से बढ़ गया खतरा ….इन्होंने किया माँग
रायगढ़।
*राज्य का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल चंदरपुर के पुल में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है जिसे सभी भारी वाहनों का आवागमन नाथलदाई से कटंगपाली सरिया होते हुए पड़ीगांव पुसौर कोडतराई से रायगढ़ की और हो रहा है कुछ महीने पूर्व सरिया हाई स्कूल में शिक्षक का एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गई थी इसी संदर्भ में ट्राफिक की अव्यवस्था के कारण साल 2019 में नगर पंचायत सरिया मैं स्कूल जाते हुए एक बच्चा का भी एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गया इस मुद्दे को*गंभीरता से उठाते हुए जनता कांग्रेस अजीत जोगी युवा मोर्चा ग्रामीण के अध्यक्ष श्री जय सोनी जी के द्वारा इस संदर्भ में माननीय पुलिस अधीक्षक के नाम थाना पुसौर और थाना सरिया के थानेदारों को अवगत कराते हुए ज्ञापन सोपा गया है ज्ञापन में श्री जय सोनी ने पुलिस कप्तान से निवेदन किया गया है की स्कूल के समय सुबह और शाम यहां भी नो एंट्री लागू किया जाए इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा केदेवव्रत सिदार ,नरेश सदावर्ती किशन खुटे ,मनोज चौहान, राहुल निषाद ,आकाश प्रधान, हुलस वारे ,प्रहलाद निषाद, धरम यादव , सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे*