
रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल का पुसौर व कनकतुरा में हेल्थ कैम्प …..पुसौर व कनकतुरा के इस स्थान पर हड्डी रोग विशेषज्ञ से प्राप्त कर सकते हैं निःशुल्क परामर्श उपचार
रायगढ़।
16 मार्च 2022 दिन बुधवार को निशुल्क अस्थि रोग जांच परामर्श का आयोजन किया गया है उसमें मेन रोड सरिया रोड में स्थित डॉ अमित पटेल मेन रोड पुसौर में समय 10:00 बजे से 1:00 बजे तक डॉ आहर्निस अग्रवाल के द्वारा जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है तथा कनकतूरा में चौक कनकतूरा के पास स्थित डॉ बी एन सा के यहां समय 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक अस्थि रोग के बारे में परामर्श दिया जाएगा जिसमें कमर दर्द घुटने का दर्द स्लीप डिस्क जोड़ों का दर्द हड्डियों के किसी प्रकार की बीमारी की जांच गठिया बाद संधिवात हाइड्रोसील हर्निया की बीमारी का जांच ऑपरेशन हेतु उचित परामर्श दिया जाएगा तथा महिला के स्तन के गानों का उपयुक्त सलाह व परामर्श बताया जाएगा सीडी पर चलते फिरते गिर जाना बाथरूम में गिर जाना चोट लग जाना दुर्घटना जन्या बीमारी आर्थो संबंधित कोई भी दर्द उसका उपायुक्त परामर्श डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल के द्वारा दिया जाएगा जोकि रायगढ़ में इनका हॉस्पिटल कार्मेल स्कूल के सामने आशाराम इलेक्ट्रिकल के बगल में लक्ष्मीपुर रायगढ़ जो कि (डा राजु अग्रवाल ) रायगढ़ आर्थो एवं जनरल हॉस्पिटल के नाम से है यदि आप फोन में भी बात करना चाहते हैं तो इन नंबर से 93 299 27101/ 93 299 27 102/ 93 299 27103/ 93 299 2704 / 74 111 85 80 8 पर संपर्क कर सकते हैं