मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म “इश्क मा रिस्क हे” २२ अप्रेल से धमाकेदार प्रदर्शन …..पोस्टर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत के द्वारा किया गया ….
रायपुर। लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म ” इश्क मा रिस्क हे” २२ अप्रेल से प्रदेश के सिनेमाघरो प्रदर्शित की जाएगी !विगत दिनों फिल्म ट्रेलर लांच किया गया जो की दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है सभी गानो को यूट्यूब में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा खासकर एक गाना “दिल धड़क -धड़क “लोगो के जबान में चढ़ा हुवा है फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता मन कुरैशी अनिकृति चौहान ,मशहूर बॉलीवुड स्टार संजय बतरा,
उपासना वैष्णव, रंजनीश झांझी ,हेमलाल कौशल, निशांत उपाध्याय, पुष्पांजलि शर्मा, क्रान्ति दीक्षित, उषा विश्वकर्मा, संगीता निषाद, हेमा शुक्ला । ज्ञात रहे फिल्म का पोस्टर का विमोचन प्रदेश के माननीय खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत के द्वारा किया गया था । इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मीप्रकाश जायसवाल और निर्देशक आलेख चौधरी, सह निर्माता रविन्द्र सिंग टुटेजा, उमाशंकर गुप्ता, आशोक सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक सलीम अंसारी, गीत विजय सिंह (दमाली), संजय सुरीला, नवलदास मानिकपुरी, चंद्रप्रकाश संगीत सुनील सोनी, पटकथा सवांद हौसिफ खान, हेमलाल कौशल, छायांकन तोरण राजपूत, संपादक मनीष मानिकपुरी, प्रोडक्शन डिजाइनर अरविन्द सोनी, कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, चंदन दीप, बैकग्राउंड म्यूजिक श्याम सारथी, कार्यकारी निर्माता श्रीकृष्ण कुमार है। फिल्म २२.अप्रेल को प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों अवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होगी।