♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी ब्रेकिंग::कोरिया की यह महिला पटवारी सस्पेंड::दलालों ने नहर की जमीन बेची…पटवारी ने कर दिया नामान्तरण…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की विवादित पटवारी वंदना कुजूर आखिरकार सस्पेंड हो ही गयी। ग्रामीणों से लेन-देन व फोन न उठाने की शिकायत भी अक्सर इस महिला पटवारी की अक्सर आया करती थी। बैकुंठपुर में जमीन दलाल इतने हावी हैं कि कई सरकारी जमीन के विक्रय की खबर वायरल होती रही है उस पर कई पटवारी घर बैठे ही पैसा लेकर नामान्तरण भी कर देते हैं। NH बाईपास में भी भारी गोलमाल हुआ है। SDM बैकुंठपुर ने पटवारी के सस्पेंशन आर्डर में लिखा कि
” सुश्री वन्दना कुजूर पटवारी हल्का नम्बर-05 खरवत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। ग्राम मण्डलपारा स्थित उक्त भूमि पर नहर होना बताया गया है। इसके अतिरिक्त, तहसीलदार बैकुण्ठपुर के जाँच प्रतिवेदन अनुसार उक्त मण्डलपारा नहर स्थित भूमि का विक्रय वर्ष 2018-19 नामान्तरण पंजी में बिना सक्षम प्राधिकारी के प्रमाणीकरण कराये नामान्तरण कर दिये जाने का प्रतिवेदन जॉच में स्पष्ट प्राप्त हुआ है एवं तहसीलदार बैकुण्ठपुर द्वारा निलंबन कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। जिसकी पुष्टि जाँच प्रतिवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजो से होती है ।
उपरोक्तानुसार आपका यह कृत्य पदीय कर्तव्यो के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उपरोक्त के संबंध में कार्यालय पत्र क्र० 2999 / का०गो० / 2022 दिनांक 21/10/2022 के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अतः उपरोक्त कृत्य के लिये सुश्री वंदना कुजूर पटवारी हल्का नं0 05 रा० नि० मण्डल सरडी को छ०ग० सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलबंन किया जाता है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close