जब विधायक गुलाब कमरों ने हेलमेट पहन चलाई 20 किमी बाइक.. हेलमेट जागरूकता रैली का किया शुभारंभ..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले से कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर पूरे जिले भर में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।
कुछ इसी प्रकार सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत हेलमेट जागरूकता अभियान बाइक रैली को सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पहाड़पारा हरी झंडी दिखा रवाना किया।
इतना ही नही विधायक गुलाब कमरों ने खुद भी हेलमेट लगाकर बाइक रैली में शामिल होकर पहाड़पारा कटगोड़ी से सोनहत तक 20 किलोमीटर बाईक चलाई।
एसडीएम कौशल तेंदुलकर की सराहनीय पहल से सभी शासकीय विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणजन व कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे।
इसके बाद विधायक गुलाब कमरों ने सोनहत स्थित अपने कार्यालय में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लें उनका त्वरित निदान भी किया।