गांधी आज भी प्रासंगिक…उनके विचारों व सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचना होगा-कमरों…एमएलए गुलाब कमरों के नेतृत्व में निकली ग़ांधी विचार यात्रा…
गांधी आज भी प्रासंगिक…उनके विचारों व सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचना होगा-कमरों…एमएलए गुलाब कमरों के नेतृत्व में निकली ग़ांधी विचार यात्रा…

ग्राम पंचायत नागपुर हायर सेकंडरी स्कूल से गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे से रामलीला मैदान तक विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में गांधी विचार यात्रा की वृहद रैली निकाली गई।
यात्रा में कांग्रेसी, ग्रामीण, छात्र-छात्राये, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण व पुलिसकर्मी ने शामिल होकर गांधी जी के विचारों ,सिंद्धान्तों को जन -जन तक पहुँचाया।
कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो ने तुलसीपारा में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन,हितग्राहियो को पीएम आवास योजना के तहत आवास सुपुर्द, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक वितरण व मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ कर बच्चो को मिष्ठान वितरण किया।
इसके पहले पूरे सुबह हायर सेकंडरी स्कूल लालपुर में ग्राम पंचायत लालपुर, चैनपुर, डंगोरा,भलौर, साल्ही, कठौतिया में स्कूली छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकायें, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधियों ने विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में गांधी विचार यात्रा पदयात्रा किया।