
बिग ब्रेकिंग::जिपं सदस्य सौभग्यवती सिंह का आरोप::-मुझे भाजपाइयों ने रेस्ट हॉउस के कमरे में किया बंद.. बहुमत के बाद भी भाजपा में खटमण्डल
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला पंचायत के चुनाव को लेकर एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने यह आ रही है कि जिला पंचायत सदस्य विभाग सौभाग्यवती सिंह ने भाजपाइयों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें रेस्ट हाउस के एक कमरे में बंद कर दिया गया था, ताकि वह चुनाव में शामिल न हो सके और अध्यक्ष पद का चुनाव ना लड़ सके। यह सारी जानकारी पेज 11 न्यूज़ को उन्होंने फोन पर देते हुए बताया कि बड़ी मुश्किल से वह रेस्ट हाउस से निकलने में कामयाब हुई है। इसे साफ जाहिर है कि भाजपा जिला पंचायत में भारी बहुमत के बावजूद सब कुछ सही नहीं चल रहा है।