झुमका डेम में आज से वोटिंग और रेस्टोरेंट का मिलेगा आनन्द…कोरिया के विकास की एक और बानगी…आज उद्घाटन में विधायक गुलाब और विनय रहेंगे उपस्थित… पर्यटको और बच्चों के लिए स्वस्थ मनोरंजन…
झुमका डेम में आज से वोटिंग और रेस्टोरेंट का मिलेगा आनन्द…कोरिया के विकास की एक और बानगी…आज उद्घाटन में विधायक गुलाब और विनय रहेंगे उपस्थित… पर्यटको और बच्चों के लिए स्वस्थ मनोरंजन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर डेम में आज से शहर के विकास में एक और नया आयाम जुड़ने जा रहा है। दरअसल आज से झुमका बांध में मैकेनाइज्ड स्पीड वोट और कैफेटेरिया का उद्घाटन होने जा रहा है। कलेक्टर बंगला रोड स्थित झुमका डेम में आज इसका उद्घाटन राज्य मंत्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम व अशोक जायसवाल नपा अध्यक्ष की उपस्थिति में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव दिल्ली प्रवास की वजह से नही रह पाएंगी।
अब झुमका डेम में वोटिंग और रेस्टोरेंट की सुविधा से शहर के लोगो खासकर बच्चो और युवाओं के लिए स्वस्थ मनोरंजन के साथ खाने पीने की व्यवस्था से आनन्द दुगना हो जाएगा। आने वाले समय मे क्रिसमस और ने वर्ष की वजह से अब इस क्षेत्र के पर्यटन के रूप में और विकसित होने की सम्भावना बढ़ गयी है।