
निर्माता जीतेन्द्र साहू की फिल्म मोला उहीच लड़की चाही बात ख़तम का हुवा मुहूर्त …. पढ़े इस लाजवाब बनने वाली फिल्म …
रायपुर…
..स्थानीय होटल वेलकम श्री वीआईपी रोड में आयोजित छत्तीसगढ़ी फिल्म ” मोला उहीच लड़की चाही बात ख़तम ” के मुहूर्त अवसर पर फिल्म का टाइटल की तारीफ सभी लोगो के सामने सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन ने किया इस शुभ अवसर पर सतीश जैन जी क्लेप चला के फिल्म का मुहूर्त किया और फिल्म निर्माण के लिए निर्देशक जसबीर कोमल अवं निर्माता जीतेन्द्र साहू को बधाई दी …
इस फिल्म की मुहूर्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिनेमा से जुड़े हुवे हस्तिया उपस्थित रही इसमें निर्माता निर्देशक अशोक तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह,मोहन सुंदरानी टेसू डोंगरे ,दिनेश साहू,अजय त्रिपाठी, दिलीप बैस भोजराज पटेल , के साथ सभी लोगों केक काट के निर्देशक जसबीर कोमल जन्मदिन भी मनाए,
बता देना चाहते हैं कि फिल्म ” मोला उहीच लड़की चाही बात ख़तम ” के कहानीकार धर्मेंद्र यदु है,गीत और संगीत जसबीर कोमल दे रहे है निर्माता जीतेन्द्र ने बताया कि एन.के. फिल्म के प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है,फिल्म के कलाकार लोगों का चयन प्रक्रिया अभी चालू है और जल्द ही फिल्मों की शूटिंग प्रारम्भ होगी !
मुहूर्त कार्यक्रम में शिवानी चौधरी, आयुषी श्रीवास्तव,यशोदा सेन ,राम जी आर .जे नमित, दिलीप नामपल्लीवार, पी एन एल लक्की साहू,नितेश लहरी,धर्मेंद्र सोनी को लेकर सैकड़ों की संख्या में कलाकार और गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित थे l