♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कालेज जा रही छात्रा को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा.. मौके पर ही मौत…आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना..चिरमिरी-अनूपपुर ट्रैन को रोकाड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नही हटाया शव..

कालेज जा रही छात्रा को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा.. मौके पर ही मौत..ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नही हटाया शव..
 
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
 
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के रेलवे परिक्षेत्र में लगभग 11:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज जा रही एक बालिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक पर धरना दे कर चिरमिरी-अनूपपुर ट्रैन को रोक दिया।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का  कहना था कि जब तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक शव को हटाने नहीं दिया जाएगा।
 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 1 की रहने वाली शमसुन कुरेशी आत्मज समद जो अपने मामा समीम बबला के घर में रहकर कालेज में पढ़ाई करती थी। आज शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे अपने घर से कालेज आ रही थी तभी रेलवे क्षेत्र क्षेत्र में तालाब खुदाई में कार्य में लगे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बालिका को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सभी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे ।लोगों को कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तालाब की खुदाई चल रही है और वहां पर कॉलोनी के अंदर काफी संख्या में ट्रैक्टरों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन कभी भी यह पता करने का प्रयास नहीं किया गया कि चालकों के पास लाइसेंस है कि नहीं। 
 
मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी साफ कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वे मृतका का शव उठाने नहीं देंगे। थानां प्रभारी तेजनाथ सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिसकर्मियों को रवाना किया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने साफ कहा कि जब तक ड्राइवर गिरफ्तार नहीं हुआ तब तक वे मौके से नहीं हटेंगे।इधर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी रेलवे का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा, जिससे लोग काफी आक्रोशित दिखे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close