लॉक डाउन में किराना सामानों की जारी हुई निर्धारित मूल्य सूची…व्यापारियों और प्रशासन का तालमेल…जानिए क्या हैं रेट…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी जगह लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में किराना दुकानदार ग्राहकों से सामानों का ज्यादा मूल्य न ले, इसलिए जिल्क़ प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक कर सभी जरूरत के सामनो का मूल्य निर्धारण किया गया है।
नगरपालिका सीएमओ श्रीमती ज्योत्स्ना टोप्पो ने इस सूची को जारी कर बताया कि अब इस मूल्य से ज्यादा दर पर दुकानदार समान नही बेच सकता है।