दुर्ग-भिलाई के हजारों योगप्रेमियों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविशंकर स्टेडियम में हुआ मुख्य कार्यक्रम, सामाजिक संगठन भी हुए शामिल
दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुर्ग-भिलाई में जबरदस्त माहौल रहा। दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्थलों में हजारों की संख्या में योग प्रेमी योग करने जुटे। यहां का मुख्य कार्यक्रम रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग पांच हजार लोगों ने एक साथ यहां योग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू रहे। इस मौके पर विशेषज्ञ ट्रेनर की उपस्थिति में शासन द्वारा दिए गए अनुक्रम के अनुसार आसन कराए गए। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं दुर्ग भिलाई में लगभग 15 संगठनों ने बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने लोगों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा, संभागायुक्त दिलीप वासनीकर, कलेक्टर अंकित आनंद, भिलाई निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, दुर्ग निगम आयुक्त सुनील अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यहां भी हुए योग का आयोजन
योग प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन विविध स्थलों पर अपने कार्यक्रमों का आयोजन किया। दुर्ग से लेकर भिलाई तक विभिन्न संगठनों ने योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न गायत्री शक्तिपीठों के साथ आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने गुजराती धर्मशाला दुर्ग में योग कार्यक्रम कराया। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा योग कार्यक्रम दिव्यांग क्रिकेट मैदान सेक्टर-6 में कराया गया। लघु उद्योग भारती अपना आयोजन भेलवा तालाब, नेहरू नगर भिलाई, उत्सव पैलेस दुर्ग एवं पद्मनाभपुर दुर्ग में किया। चेंबर आफ कामर्स का आयोजन उत्सव पैलेस में हुआ। ज्येष्ठ नागरिक संघ अपना आयोजन आशीर्वाद भवन दुर्ग में तथा ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा मानसरोवर स्कूल व पीस ऑडिटोरियम सेक्टर 7 में किया गया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज का आयोजन इंद्रलोक मांगलिक प्रांगण, अग्रसेन चौक में किया गया।