जिले में अब तक कोविड 19 के एक भी पॉजिटिव केस नही, 480 लोगों का होम क्वारन्टीन पूरा…
2 April 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि सरगुज़ा जिले में अब तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नही हुई है। अभी तक लिये सैम्पल में से 9 निगेटिव तथा 11 प्रतीक्षारत है। उन्होंने बताया कि अब तक 2 हजार 121 लोगों को चिन्हांकित किया गया है उनमें से 731 होम क्वारन्टीन किया गया है। 480 लोगों का होम क्वारन्टीन पूर्ण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए जिले में एक्टिव सर्विलेंस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ट्रांसमिशन को रोकने के लिए प्रति संदिग्ध के घर के चारों ओर 200 घरों का सर्वे किया जा रहा है एवं उनसे यात्रा का विवरण, खांसी, बुखार या सांस फूलने की शिकायत, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की जानकारी, किसी संदिग्ध कोरोना मरीज के संपर्क में आने की जानकारी प्राप्त कि जा रही है जिससे बीमारी फैलने की सूचना तत्काल प्राप्त हो सकेगी। अंबिकापुर शहर में 48 टीम गठित की गई है जो घर-घर जाकर कर लोगों के सर्वे कर रहे हैं । अब तक लगभग 1100 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिसमे करीब 4 हजार 500 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे