
लॉक डाउन के बीच कोरिया के इस इलाके में भालू की दस्तक…ग्रामीणों में भय का माहौल… दिसम्बर में भी आया था भालू…
देवप्रकाश राजवाड़े
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा के महुआ पारा क्षेत्र इन दिनों भालू आने की वजह से दहशत के साये में है। शाम होते ही सभी घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं। पूर्व पार्षद देवप्रकाश राजवाड़े ने बताया कि उनकी महुआ पारा स्थित निर्माणाधीन आवास के पास बीती रात्रि 9:00 बजे मोहल्ले के ही कुछ लड़के लूडो खेल रहे थे, तभी अचानक देखे की मुख्य मार्ग से बड़ा भालू आ रहा है। भालू को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गयी सब इधर-उधर भागने लगे। हल्ला करने पर भालू लक्ष्मी प्रसाद के आवास के बगल से हरिजन मोहल्ला की तरफ चला गया। वहां भी कुछ लोगों के द्वारा भालू देखा गया उधर से हो हल्ला करने तथा पटाखा जला कर वहां से भालू को भगाया गया। क्षेत्र में इन दिनों भालू आने का दहशत बना हुआ है शाम होते ही तार बांध जंगल से महुआ खाने के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्रों में भालू आ जाते हैं। इसके पहले भी महुआ पारा में दिसंबर माह में भी भालूू घुस आया था।