कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगे डॉक्टर्स, पैथोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन, ड्राइवर और अटेंडर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि…बिलासपुर कलेक्टर अलंग का अभिनव प्रयास…
बिलासपुर जिले में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शीघ्रता के साथ कोरोना सैम्पल कलेक्शन एवं जाँच कार्य हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा इस कार्य में संलग्न डाक्टर्स, पैथोलाजिस्ट एवं टेक्नीशियन स्टाफ को रेडक्रास सोसायटी से प्रोत्साहन राशि निम्नानुसार प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया है। रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने बताया कि आईसोलेटेड/क्वारन्टाईन व्यक्तियों की उनके निवास पर जाकर परीक्षण कार्य में संलग्न डाक्टर्स, पैथोलाजिस्ट एवं टेक्नीशियन स्टाफ को प्रति सैम्पल कलेक्शन पर रुपये 200 दिया जावेगा।
इसी प्रकार चिकित्सालय में कोरोना जॉच सैम्पल एकत्र करने वाले डाक्टर्स, पैथोलाजिस्ट एवं टेक्नीशियन स्टाफ को प्रति सैम्पल कलेक्शन पर रुपये 200 दिया जावेगा। उक्त कार्य में संलग्न ड्राइस एवं अटेन्डेन्ट को रुपये प्रति दिवस दिया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रेडक्रास सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु पूर्व में प्रदाय की गई राशि रुपये पाँच लाख में से प्रोत्साहन राशि वितरित कर जा सकेगे।