शाम 7 बजे के बाद सड़को पर घूमने वालो पर होगी कार्यवाही… लॉक डाउन तक होंगे वाहन जब्त…लॉक डाउन को लेकर IG डांगी हुए सख्त…रेंज के सभी SP को दिए कार्यवाही के निर्देश….
लॉक डाउन को लेकर सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी काफी सख्त नजर आ रहे हैं, उन्होंने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि आज रात 9 बजे अपने घर से बाहर निकलने वालों से सख्ती से निपटा जावें और लोग कहीं भी इकट्ठा न हो पाएं। इसके साथ ही आज सायं 7 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं मे रत् लोगों, मीडिया व मेडिकल, इमरजेंसी वालों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नजर न आए। इसके लिए पहले से ही घोषणा करवा दी जाए।
IG ने कहा आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्यवाही दर्ज करें। यदि वाहनों का भी यूज करते हुए पाया जाए तो लाक डाउन समाप्ति तक जप्त कर न्यायालय में पेश करें। उन्होंने आगे कहा बिना अनुमति प्राप्त वाहनों को भी जप्त कर न्यायालय में पेश करें।
आईजी डांगी ने कहा चौक चौराहे पर बिना किसी काम के घूमने वालों से सख्ती से कार्यवाही की जाए। आवश्यक कार्य के लिए एक ही व्यक्ति को दोपहिया व चार पहिया वाहन मे अलाउ करें। अतिरिक्त पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करें वाहन जप्त कर न्यायालय पेश करें।
आईजी ने यह भी कहा सुनिश्चित करे मेडिकल इमरजेंसी वालों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाए उनको अलाउ करें।
आईजी ने सभी SP से कहा है कि सख्ती से निर्देश का पालन कराना सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी स्वयं 7 बजे से मोर्चा संभाले व अधीनस्थों को ब्रीफ करें। अनावश्यक बल प्रयोग न करें।