कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर विधायक गुलाब कमरो से ली कोरिया की जानकारी… सीएम ने कहा संकट की घड़ी में वह कोरियावासियों के साथ…
कोरोना वायरस को लेकर कोरिया जिले के हालातों की जानकारी लेने के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधायक वह सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों से फोन पर वार्तालाप किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव योजना, लॉक डाउन, प्रशासनिक कार्यप्रणाली, आवश्यक कार्ययोजना के क्रियांवयन जैसे महत्त्वपूर्ण जानकारी पर विस्तार से चर्चा कर समस्त हालातों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुलाब कमरों से कहा कि कोरोना वायरस जैसे संकट की इस घड़ी में हम कोरियावासियों के साथ खड़े हैं आम जनों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि कोरना वायरस से बचाव व उसके उपचार के लिए हर संभव मदद की जाएगी। वही सीएम भूपेश बघेल ने गुलाब कमरों से जनसेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह भी दी।