जब कोरोना वायरस को लेकर सीएम ने फोन पर विधायक विनय को दी शाबासी…सीएम ने कहा इस संकट में जनता को नही होगी तकलीफ…
चिरमिरी से अरमान हथगेन
कोरोना वायरस को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल फोन लगाकर उनके विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर विनय जायसवाल को शाबाशी दी। सीएमओ विधायक विनय जायसवाल और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य और इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के कार्यों की सराहना भी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट पर चिंता जताते हुए विधानसभा के नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत खड़गवां और सभी क्षेत्र के सभी जगहों की हालात के बारे में जानकारी ली। लोगो को मिलने वाले राशन, रुकने की व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में और लॉकडाउन का पालन अच्छे तरीके से हो रहा है कि नही, लोगो को किसी प्रकार की परेशानी तो नही है हर नागरिक के बारे में बात करते हुए जरूरतमंदो को सही सहूलियत पहुचने की बात की। वही विधायक डॉ. विनय ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के नेतृत्व आज भूपेश बघेल के हाथों में है जिस कारण छत्तीसगढ़ में 10 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसमे से 7 ठीक होकर घर पहुँच हैं जल्द ही बाकी लोग जल्द स्वास्थ्य होंगे। ये हमारे प्रदेश के मुखिया का ही देन है जो समय रहते कोरोना वायरस जैसे महामारी की रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठाए। जिसका फलस्वरूप प्रत्येक ज़िले व प्रदेश की सभी जिलों की नाकाबंदी कर अंतरराज्यीय बॉर्डर को शील किया गया। वही अगर स्वास्थ्य मंत्री की बात करें तो देश विदेश के हर डॉक्टरों से इस महामारी से बचने का रास्ता व विकल्प के बारे में लगातार चर्चा कर रहे है ।इसलिए आज हमारा छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने को सफल हो रहे है औऱ आने वाले समय कोरोना हारेगा हम जीतेंगे। अगर हम प्रदेश की बात करें तो सीएम का कठोर निर्देश है चाहे किसी भी राज्य का कोई भी हो हमारे प्रदेश में भूखा नही रहेगा।हर किसी को सुविधानुसार राशन पहुँचाने की औऱ जिनके पास भोजन नही है,उनको खाना पहुँचाने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने विधायक डॉ. विनय से कहा कि इस संकट की घड़ी में हम जनता के साथ है इस महामारी से बचाव व उपचार हेतु हर संभव की जाएगी आमजनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, जनसेवा के साथ इस संक्रमण से बचने की हिदायत दी।