मोदी के आह्वान पर चरचा में भी लोगो ने जलाए 9 मिनट तक दीप… कोरोना की जंग में देश के साथ..
अमरजीत सिंह
भारत समेत दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस (COVID-19) जैसी भयानक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है।लाकडाउन के 11वें दिन 5 अप्रैल रविवार की रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना का रामबाण इलाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, एकजुटता का संदेश देने के लिए चर्चा नगर भी एक दीपोत्सव की तरह दीये की रोशनी में जगमगा उठा। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के कहे अनुसार घर की सारी लाइटें बंद कर घर के मुख्य द्वार के दरवाजे व बालकनी पर खड़े होकर दीया,मोमबत्ती,टॉर्च व मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता तथा अंधेरे से उजाले की ओर कदम बढ़ाने का संदेश दिया। जिससे कि सभी को एकता में बल के दम पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात दिए जाने की भी प्रेरणा मिल सके।
पीएम मोदी ने कहा था कि, लॉकडाउन का समय जरूर है। हम अपने अपने घरों में जरूर हैं। लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए आज जब देश इतनी बड़ी महामारी से लड़ाई लड़ रहा है, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।जिससे कि सभी में एकता व शक्ति का प्रसार होता रहे।