
कोरोना की जंग में एनएसएस कार्यकर्ता दे रहे अपना योगदान…गांव-गांव जा कर लोगो को कर रहे जागरूक…
बैकुण्ठपुर अमरजीत सिंह
पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर एम सी हिमधर एवं प्राचार्य डॉ आईएल देवांगन के निरंतर मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर राजवाड़े एवं रोहित कुमार साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के बिहारी लाल साहू , रविन्द्र साहू, सीमा कुशवाहा, आँचल कुशवाहा, किशन तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवको के द्वारा अपने ग्रामों में वैश्विक महामारी, कोरोना वायरस से बचाव संबंधित उपाय, सुझाव, दीवारों पर पेंटिंग, नारे आदि का लेखन कर व अपने ग्राम पंचायत में जगह-जगह दुकानों व अन्य संचालित जगहों पर चुने का उपयोग करते हुए 1-1 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंस के बारे में संचालकों को अवगत कराते हुए, दुकानों में कोरोना से संबंधित पोस्टर लगाकर सभी को जागरूक करने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं।साथ ही लोगों से घर में रहने, लांक डाऊन का पालन करने,मास्क लगाने, हाथ न मिलाने,सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने व बार-बार साबुन से हाथ धोने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा कोरोना वाइरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ते हुए एकता का बल दिखाते हुए,लोगों को जागरूक तथा इस मुश्किल घड़ी मेंअपने अपने तरीके से सभी का सहयोग करते हुए,सराहनीय कार्य कर रहे है।