
लॉक डाउन को लेकर सख्त कोरिया पुलिस… फालतू घूमने और घर के बाहर बैठने वालों की व्हाटसअप में मांगी जानकारी… होगी कड़ी कार्यवाही… पुलिस ने किया एलाउंस…एसपी ने आज पैदल लिया शहर का जायजा…
छग के कटघोरा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरिया पुलिस प्रशासन भी अब लॉक डाउन को लेकर काफी सख्त हो गयी है। आज एसपी चन्द्रमोहन सिंह भी मनेंद्रगढ़ में पैदल शहर में लॉक डाउन का जायजा लेते नजर आए। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायत मनेन्द्रगढ़ से ही आ रही है। यही वजह है कि कल एसडीएम आरपी चौहान और एसडीओपी कर्ण उईके भी पैदल शहर में निकल कर लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते नजर आए थे।
अब एसपी के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने लॉक डाउन में भी गली मोहल्लों में बाहर घूमते लोगो और घर के बाहर बैठकर बात करने वालो पर कार्यवाही को लेकर पुलिस ने नया तरीका निकाला है। पुलिस ने शहर में एलाउंस कर घूमने वालो की फोटो लेकर थाना प्रभारी के व्हाटसअप नम्बर पर भेजने की बात कही है। अब घर से बाहर घूमते लोगो की फोटो के आधार पर ही एफआईआर होगी। थाना प्रभारी के वाट्सप नम्बर 8770822186 पर फोटो के साथ वार्ड नम्बर नाम लिखकर जानकारी भेजी जा सकती है। भेजने वाले कि पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।