विधायक अम्बिका सिंहदेव की मानवीय संवेदना… लॉक डाउन में फंसे मासूम बच्चों के लिए अब मिलेगा रोजाना दूध और पौष्टिक आहार…
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन में फंसे बाहर के लोगो को तो राशन पहुंचाने के लिए कई व्यवस्था की जा रही है। लेकिन बाहर से आए भिक्षा मांग कर जीवन यापन कटनी, बुढ़ार, अनूपपुर, शहडोल के अलावा मप्र खंडवा से ड्रम बेचने आए कई परिवारों के साथ मासूम बच्चे भी अपने परिजनों के साथ फंसे हैं।
स्थानीय विधायक ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए इन नौनिहालो की चिंता करते हुए रोजाना उनके दूध और पौष्टिक आहार की व्यवस्था की है। शहर की संवेदनशील विधायक की इस पहल की काफी सराहना भी हो रही है।