♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरियाणा सरकार की घोषणा का फेडरेशन ने किया स्वागत कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने की रखी मांग..

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर संभाग के मीडिया प्रभारी एवं जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को दुगुना वेतन देने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ हरियाणा सरकार के फैसले का स्वागत करता है . हरियाणा सरकार का सही समय में सही फैसला है इससे कोविड-19 मैं अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी. उनके कार्यों का यह सम्मान है. फेडरेशन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश पटेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल नायक छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विष्णु यादव छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री नारायण प्रसाद त्रिवेदी छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष सीके राठौर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ के अध्यक्ष राम कुमार चौहान छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के मनोज कुमार पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शर्मा छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष एसआर मीरी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ के अध्यक्ष कार्तिक राम चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार से भी प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार की तरह स्वास्थ्य कर्मचारियों को दुगुना वेतन देने की घोषणा करने की मांग की है. लाक डाउन में जब ज्यादातर कर्मचारी घर पर हैं. बाहर में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा है. इसके बावजूद भी शासकीय कर्मचारी अपनी सेवाएं देकर प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं. पेयजल आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए पीएचई के कर्मचारी कार्य कर हैं पशु चिकित्सा विभाग में पशु औषधालय खुले हैं, पशुओं के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी है . राशन की कमी ना हो सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई. मध्यान्ह भोजन में सुखा राशन वितरण का कार्य शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे परिवार जिनका बीपीएल कार्ड में नाम नहीं है उनको राशन मुहैया कराने के सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है .कृषि विभाग के कर्मचारी फसल कटाई प्रयोग का कार्य संपादित कर रहे हैं. किसान मितान केंद्र में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन में भी कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रम विभाग क्वेटाइन में रखें लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहा है . कलेक्ट्रेट तहसील कार्यालय खुले हुए हैं और कर्मचारी आवश्यक सेवा दे रहे हैं . पुलिस विभाग का अमला लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से जुटा हुआ है. लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए बैरियरो पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ऐसे तमाम शासकीय कर्मचारी अधिकारी जो कोरोनावायरस को हराने के लिए संक्रमण के खतरे के बावजूद भी अपने कार्य को सुचारू रूप से अंजाम दे रहे हैं. उन सबको विशेष जोखिम भत्ता देने की मांग करता है. इस विशेष भत्ता की घोषणा से जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा ऐसा फेडरेशन का मानना है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close