रायगढ़ में जिला प्रशासन व हिंडाल्को की अनोखी पहल…चार जगहों पर लगेगा बॉडी सेनेटाइजेशन टनल… जिला चिकित्सालय से हुई शुरुआत…
• गारेपालमा क्षेत्र में जारी है हिंडाल्को का राहत कार्य
• फेस मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश व अन्य सामग्रियों का वितरण
• समुदाय के साथ पुलिस-प्रशासन के बीच भी चल रहा राहत कार्य
• कोरोना से बचाव व लोगों को जागरूक करना लक्ष्य
रायगढ़/ कोरोना के खिलाफ़ जारी जंग में देश की अग्रणी कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रायगढ़ में एक अनूठी पहल की है। हिंडाल्को ने जिला प्रशासन की मांग पर तेजी कार्य करते हुए बॉडी सैनिटाइजेशन टनल की शुरुआत की है। पहले चरण में इसे शहर के जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। इसे पूरे शहर में चार भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि लोगों को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरे शरीर को सेनेटाइज करने में सहयोग मिल सके। यह टनल 20 फीट लंबी 5 फीट चौड़ी और सात फीट ऊंची है। इससे गुजरने में करीब 5 से 7 सेकेंड का वक्त लगता है। इस टनल से गुजरने पर लोगों पर तय मानकों के मुताबिक निर्धारित मात्रा में सोडियम हाईक्लोराइट मिश्रित पानी का स्प्रे किया जाता है। इससे व्यक्ति के सर से पांव तक को सेनेटाइज किया जा सकता है।
इसके साथ ही हिंडाल्को द्वारा गारेपालमा खनन क्षेत्र के तमाम गांव-पंचायतों के अलावा पूरे रायगढ़ शहर में लोगों को कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम किया जा रहा। खनन परियोजना क्षेत्र में हिंडाल्को द्वारा क्षेत्र के लोगों के बीच मुफ्त फेस मास्क, सेनेटाइजर और हैंड वाश का वितरण कार्य निरंतर चालू है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच खाने-पीने के सामान का वितरण भी किया जा रहा है। कंपनी की ओर से परियोजना क्षेत्र में लगातार कोरोना से बचाव के तमाम उपायों के साथ-साथ राहत समामग्रियों का वितरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लोगों के बीच 750 से अधिक फेस मास्क, 500 खाने के पैकेट व अन्य राहत व उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जा चुका है और लगातार यह सिलसिला जारी है। गांव-पंचायतों और रायगढ़ शहर में भी पोस्टर, पैम्पलेट और माइक उद्घोषणा के जरिए लोगों को कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ 50 हजार से अधिक लोगों को हो रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए गारेपालमा माइनिंग यूनिट हेड विवेक मिश्रा ने बताया कि “कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रायगढ़ जिले में बॉडी सेनेटाइजेशन टनल की शुरूआत की गई है जिसका उदघाटन कलेक्टर यशवंत कुमार ने किया। हम जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पूरे रायगढ़ शहर में 4 जगहों पर इसे स्थापित करने की तैयारी है। वहीं हिंडाल्कों केमाइनिंग हेड श्री प्रमोद उंडे ने बताया कि पूरे गारेपालमा खनन क्षेत्र में सावधानी बरती जा रही है। सरकारी दिशा निर्देशों के तहत न्यूनतम कर्मचारी बल के साथ परियोजना का संचालन किया जा रहा है एवं लोगों के बीच आवश्यक राहत व बचाव सामग्री का वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
“कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रायगढ़ जिले में बॉडी सेनेटाइजेशन टनल की शुरूआत की गई है। हम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पूरे रायगढ़ शहर में 4 जगहों पर इसे स्थापित करने की तैयारी है। गारेपालमा खनन क्षेत्र में सावधानी बरती जा रही है। लोगों के बीच आवश्यक राहत व बचाव सामग्री वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।“
विवेक मिश्रा, यूनिटहेड- गारेपालमा माइन्स, हिंडाल्को