♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लॉक डाउन में पूंजीपतियों को भी नही चैन…पर जब पुलिस के पड़े नैन… तो कोरिया के इस बड़े छड़ व सीमेंट व्यापारी पर हुई FIR…

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से चल रहे लॉक डाउन और कोरिया से सटे कटघोरा में जब से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहें हैं तभी से कोरिया पुलिस ने जनता की ही भलाई के लिए लॉक डाउन में घूमने और बिना मास्क वालों पर कार्यवाही शुरू की है।
 लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में जहां मध्यमवर्गीय दुकानदार भी घर बैठ पुलिस का सहयोग कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर बड़े पूंजीपति व्यापारियों को चैन नही है, इस संकट की घड़ी में भी पैसे का मोह नही छूट रहा। इनसे न तो इस विपदा में मानव सहयोग या सामाजिक कार्यो के लिए जेब से एक धेला भी नही निकलता है।
 भारत में करोना वाइरस संक्रमण COVID-19 की रोकथाम हेतु कोरिया जिला दण्डाधिकारी  के आदेश क्र. 1613/SW/2020 के अनुसार 24.03.20 के तहत पूरे जिले में धारा 144 द.प्र.स. तथा लाकडाउन किया गया है। उक्त आदेश की कंडिका क्र. 02 के अनुसार जिले के समस्त परिवहन सेवाये परिचलन से तत्काल बंद किया जाना है एवं कंडिका क्र. 4(1) के अनुसार सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान कार्यालय व गोदाम बंद रहेगा। इसके बावजूद बीते दिवस सीमेंट विक्रेता मुकेश कुमार अग्रवाल  बैकुण्ठपुर के द्वारा अपने गोदाम से सीमेन्ट व छड़ ग्राहक सूरज लाल राजवाड़े  मझगवां को बुलाकर उसके पिकप क्र. CG16CF-2213 लोड करवा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब जाकर रेड किया जो आरोपी सूरज राजवाड़े पुलिस को आते देखकर अपना पिकप चालू कर मझगवां रोड में भागने लगा जिसका पीछा कर महलपारा पानी टंकी के पास पकड़ा और मौके पर आरोपी को धारा 91 Crpc का नोटिस उक्त सिमेन्ट एवं छड़ परिचालन उक्त पिकप से करने के संबंध में दिया जो आरोपी द्वारा कोई पास परमिट का होना नहीं बताया व नोटिस में लिखकर दिया कि आरोपीगण का यह कृत्य अप. सदर धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से गवाहों के समक्ष पिकप सामान सहित जप्त कर थाना लाया, आरोपी से पूछने पर उक्त सामान मुकेश अग्रवाल बैकुण्ठपुर के गोदाम से खरीद कर ले जाना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close