पहले कहा हमारा कोरोना टेस्ट करो…मना करने पर…स्वास्थ्य कर्मी के साथ कर दी…हो गई FIR…मामला कोरिया का…
कोरिया जिलेे के खड़गवां थाना अंतर्गत बचरापौड़ी चौकी में आवेदन देकर सांवला उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रार्थी स्वास्थ्य कर्मी विजेंद्र कुमार राजवाड़े 25 वर्ष ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को फोन के माध्यम से पता चला कि कुछ व्यक्ति कोरबा जिला से वापस आये हैं। जिस पर वह ज्योति किरण बखला R.H.O. के साथ राजेन्द्र पिता मोहन लाल एवं सुरेश कुमार के घर जानकारी प्राप्त करने तथा होम क्वारिनटाईन के लिए गये थे। दोनो व्यक्ति घर पर नहीं मिले तथा उनके पत्नियों के माध्यम से पता चला कि वह दोनों कोरबा जिला गए थे। जिसके बाद विजेंद्र लोग आइसुलेशन का पोस्टर चिपका कर दूसरे के घर चले गये । तभी दोनों व्यक्ति राजेंद्र और सुरेश आए और हमसे बोले की हमे कोरोना टेस्ट कराना है। इस बात विजेंद्र बोला आप लोग 28 दिन तक घर में रहिए तथा लक्षण दिखाई देने पर ही आपका टेस्ट किया जायेगा। इस बात पर दोनों भड़क कर गंदी-गंदी गाली देने लगे तथा घूमेंगे घर से बाहर जायेंगे बोलकर जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार करने लगें। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,188,269,27034 भा. द.वि., आपदा प्र0 अधि0 2005 की धारा 51(क)(ख) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।