♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
विगत दिनों मनेन्द्रगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम हस्तिनापुर (बकरामुडी) में राजू शिवहरे के द्वारा म0प्र0 के दो व्यक्ति को छिपाकर अपने फार्म हाउस में रखा है कि सूचना पर ग्राम हस्तिनापुर में राजू शिवहरे के द्वारा राजनगर (म0प्र0) निवासी विकेस कुमार रैकवार एवं अरुण कुमार रैकवार को बिना सूचित किये गोपनीय तरीके से अपन फार्म हाउस में रखा है। जिला दण्डाधिकारी के द्वारा कोरोन वायरस से बचाव के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति जो कहीं बाहर से यात्रा करके आया हो उसकी सूचना जिला प्रसाशन को देना अनिवार्य है, जो उक्त दण्डादेश की अवहेलना करते हुये बिना सूचना दिये उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को षडयंत्र पूर्वक अपने पास छिपाकर रखा है तथा उपरोक्त व्यक्तियों से संक्रमण फैलने की संभावना आमजनों में हो सकती है जानते हुये उपेक्षा एवं परिद्वेशपूर्ण कार्य किया है। जो उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 120(B), 34 IPC का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।