
बैंकों की शानदार पहल… फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ.. जनधन का पैसा निकालने आए लोगों के लिए बैठने और छांव की व्यवस्था..
कोरिया जिले में गुरुवार को जनधन का पैसा निकालने पहुंचे ग्रामीणों के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों के लिए धूप से बचने हेतु टेंट एवं बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई थी। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक एवं आईडीबीआई बैंक में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला।
वहीं बैंक ऑफ इंडिया मनेंद्रगढ़ शाखा में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण तथा पेंशन राशि की निकासी के लिए पहुंची भारी भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बैंक प्रबंधन एवं कर्मचारीयों द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं । कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया एवं करवाया जा रहा है । शाखा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु पर्याप्त दूरी पर निशान बनाए गए हैं तथा भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु ग्राहकों को टोकन प्रदान कर भुगतान किया जा रहा है । ग्राहकों को चेहरे पर मास्क या कपड़ा लगाने हेतु लगातार निर्देशित दिया जा रहा है । ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रांच के बाहर टेंट , पानी , हैंडवाश और सैनिटाइजर का भी प्रबंध किया गया ।