
ऑनलाइन व्यापार की अनुमति के विरोध में आए संजय अग्रवाल…कहा निर्णय व्यापारियों के लिए आत्मघाती…विपदा में काम आ रहे हमारे साथी…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर के सोशल वर्कर संजय अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अप्रैल से ऑन लाइन व्यापार को अनुमति दिए जाने का विरोध जताते हुए इसे व्यापारियों के लिए आत्मघाती बताया है। संजय अग्रवाल का कहना है कि बेशक इस परिस्थिति में केंद्र व राज्य सरकार सराहनीय कार्य कर रही है, पर विचारणीय प्रश्न यह है कि जब दिल्ली में एक पिज्जा बॉय दो दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित कर सकता है तो इसकी क्या गारंटी है कि ऑनलाइन डिलवरी मैन से कोरोना नहीं फैल सकता है। संजय ने ऑन लाईन व्यापार पर विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय सरकार के साथ खड़े रहने वाले व्यापारियों व व्यवसायियों के बारे में भी सरकार को सोचना होगा। संजय अग्रवाल ने आगे कहा कि इस प्रकार की अनुमति छोटे व्यापरियों की कमर तोड़ने वाली साबित होगी।
वहीं दूसरी ओर इस निर्णय के विरोध व खुदरा व्यापार को बचाने के लिए संगठन ने समस्त व्यापरिक संगठनों से रविवार की शाम सात बजे थाली, घंटी व शंख बजाकर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है।