लॉक डाउन:: कोरिया में इस बैंक ने की ऐसी पहल…की…जीत लिया लोगो का दिल…
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आईडीबीआई बैंक ने लॉक डाउन के दौरान एक ऐसी नजीर पेश की है जिसकी जानकारी मिलते ही लोगो ने सराहना की है। दरअसल शहर के आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक और अन्य सदस्यों ने जनधन खाते के अलावा अन्य गरीब ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए हुए उन्हें खाद्यान्न का पैकेट जिसमे चावल, आटा, आलू , सोयाबीन बरी, डिटॉल साबुन, आदि का वितरण भी किया।
इतना ही नही शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक आए ग्राहकों को लगातार हाथ धोने, सेनेटाइजर व चेहरे में मास्क लगाने की भी सलाह दी। कोरोना वायरस के संक्रमण व लाक डाउन के दौरान इस तरह की अनूठी व अनुकरणीय पहल करने वाला आईडीबीआई संभवत अंचल का पहला बैंक है।