कोरोना को लेकर कोरिया से बड़ी ब्रेकिंग::ग्राम आनी में लोगो से हाथ मिलाते संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा…हॉस्पिटल ले जाया गया…
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर से एक बड़ी खबर आ रही है…दरअसल यहां एक संदिग्ध को ग्राम आनी में ग्रामीण लोगो से घूम-घूम कर हाथ मिला रहा था। इसकी सूचना जागरूक लोगो ने पुलिस को दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि उक्त युवक 2 माह पूर्व सूरत गुजरात से लौटा है। इसके बाद लूथरा शरीफ गया था। इसके बाद वह सूरजपुर ऊँचीडीह से रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे कोरिया के ग्राम आनी पहुंच गया। जहां वह घूम-घूम कर लोगो से हाथ मिला रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम कोरोना संक्रमण की वजह से मामला संदिग्ध होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय लेकर उसकी मेडिकल जांच करा रही है।