
लॉकडाउन में भी स्वास्थ्य सुविधा हुई सशक्त…गम्भीर मरीजो को रेफर के लिए आपातकालीन चिकित्सा हेतु 10 एंबुलेंस हैं उपलब्ध – कलेक्टर…
कलेक्टर डोमन सिंह जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सके, इसके लिए बेहद गंभीर हैं। उन्होंने लॉकडाउन अवधि में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु तथा अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को चिकित्सक द्वारा अन्य शहरों में रिफर किए जाने पर बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने हेतु 10 एंबुलेंस की उपलब्धता की जानकारी दी।
श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के 5 एंबुलेंस तथा जिला प्रशासन की पहल से प्रेरित होकर एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा 5 एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस, कीमोथेरेपी, ब्रेन ट्यूमर और अन्य गंभीर मामलों के मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सक द्वारा अन्य शहर रिफर किए जाने पर आवश्यकतानुसार अनुमति प्राप्त कर जा सकते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि कोरिया जिला प्रशासन जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तैयार है। जिन जरूरतमंदों को लॉकडाउन की अवधि में एंबुलेंस की आवश्यकता हो, वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी और जिले की जनता से सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है।