आईजी डांगी ने एक बार फिर कोरोना की जंग में डटे कोरिया के अपने इन योद्धाओं को किया सम्मानित… आईजी की इस पहल से पुलिसकर्मियों में बढ़ रहा उत्साह…पढ़िए पूरी सूची…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं समय-समय पर रतन लाल डांगी अपने पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जहां उन्हें प्रेरक संदेश देते हैं, वहीं लाक डाउन के पहले चरण में रिकॉर्ड 650 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर कोरोना वायरस कि इस आपदा की घड़ी में डटे हुए अपने इन जांबाज सिपाहियों का ना केवल उत्साहवर्धन किया, बल्कि मीडिया कर्मियों को भी उन्होंने कोरोना योद्धा के रूप में परिभाषित कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया।
इसी कड़ी में बीते रविवार को कोरिया दौरे में पहुंचे आईजी रतन लाल डांगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए डटे अपने 3 दर्जन पुलिस कर्मियों जो कोरोना योद्धाओं की भूमिका में डटे हैं को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया।
आईजी रतन लाल डांगी ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 9 वी वाहिनी दंतेवाड़ा आरक्षक सुनील रवि, 18 वीं वाहिनी के उपेंद्र तोमर, गुलाब यादव, छवि कश्यप, दिनेश वर्मा, बलराम, राहुल, तैनात उप निरीक्षक सुरजन राम राजवाडे उप निरीक्षक अनिल साहू, सहायक उप निरीक्षक ललित तिर्की व कुंभकरण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक अरुण बड़ेरिया, प्रह्लाद कश्यप, फ्रांसिस किस्पोट्टा, तालिब शेख, थोबियस, नवीन साहू, किशुन राम, चंद्रप्रकाश, कंवल साय, आरक्षक कन्हैया लाल उइके, अभय रजक, श्रवण साहू, जोगेश, सरोज, आशीष, राकेश, अनुज यादव, महेंद्र पुरी, राजेश सेन, सोनम पांडेय व रामप्रकाश के अलावा सैनिक महेश मिश्रा को सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार सूरजपुर जिले के आरक्षक संदीप शर्मा, यूनुस अंसारी एवं सैनिक मान सिंह को पुरस्कृत किया गया है।