लॉक डाउन में पांच लोगों को एक जगह इकट्ठा होकर मस्ती करना पड़ा भारी…पुलिस ने FIR कर किया गिरफ्तार…
राज्य शासन के द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला कोरिया द्वारा सम्पूर्ण कोरिया जिले में धारा 144 जा.फौ. एवं लॉक डाउन का आदेश पारित कर लोगो को घरों में रहने के लिये हिदायत दी गई है। उसके परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला डीएसपी धीरेंद्र पटेल के मार्ग दर्शन में लॉक डाउन एवं धारा 144 जा.फौ. के आदेश के परिपालन हेतु पुलिस लगातार थाना क्षेत्र में सकिय रही है। आज11:30 बजे आरोपी (1) विजय कुमार
सावरा, (2) राहुल उर्फ विटू पनिका (3) दीपक यादव (4) गोविंद दास (5) राकेश कश्यप द्वारा पाण्डवपारा विराट नगर में एक जगह ईकट्ठा होकर धारा 144 जा.फौ. का उल्लंघन
एवं जिला दण्डाधिकारी कोरिया के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पाण्डवपारा सहायता केन्द्र प्रभारी सउनि. सत्येन्द्र सिंह, आर. धर्मेन्द्र पटेल, आर. मनोज मिंज आर. अशोक राजपूत तथा आर. राम सिंह के द्वारा मौके पर जाकर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर इनके द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं बिना अनुमति के बेवजह घर से बाहर घूमना पाये जाने से धारा188,269 ताहि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।