रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कोरिया में कांग्रेस ने FIR दर्ज के लिए थाने में दिया पत्र…राहुल गांधी की प्रेसवार्ता को गलत ढंग से दिखाया अपने चैनल में…
22 April 2020
कोरिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता और नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मंगलवार को सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे को शिकायती पत्र सौंपा है।
कांग्रेसी अध्यक्ष नजीर अजहर ने बताया कि राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें उन्होंने लॉक डाउन के लिए कुछ सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस यूट्यूब और सारी जगह पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित है परंतु उसके बाद भी राहुल गांधी के स्टेटमेंट को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का गलत प्रयास रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी जी के द्वारा किया गया है. इस तरह के जो भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है, पूरे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लॉक डाउन सख्ती से पालन कर रही है, लेकिन उसका उलंघन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अपने टीवी चैनल का मिस यूज किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे