छग के बाहर अन्य राज्यो में मजदूर व छात्रों के साथ अन्य फंसे लोगो को भी लाने की हो पहल- संजय अग्रवाल… छत्तीसगढ़ में भी फंसे लोगों को उनके राज्य में भेजने का हो प्रयास..
कोरिया जिले के भाजपा नेता व श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की है कि राज्य के बाहर फंसे छात्र-छात्राओ के अलावा जिस तरह मजदूरों को लाने की पहल राज्य के सीएम के द्वारा की जा रही है। उसी प्रकार अन्य राज्यो में पारिवारिक कार्यक्रमों में फंसे, रिश्तेदारों के यहां, बिजनेस, इलाज या अन्य कार्यो से फंसे हुए लोगो की पहल भी राज्य सरकार द्वारा की जानी चाहिए। इसी प्रकार अन्य राज्य के लोग जो छग में भी फंसे हुए हैं उन्हें भी उनके राज्य सकुशल भेजने का प्रबंध राज्य सरकार को करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के मजदूर व विद्यार्थी को वापस लाने की कयावद की जा रही है अपने घरों से दूर जो लोग लॉकडाउन की वजह से फँसे हैं उनको भी वापस लाने का कार्य छत्तीसगढ़ शासन को करना चाहिए एवं इस दिशा में सरकार को तत्काल ध्यान देते हुए दूरदराज फंसे हुए छत्तीसगढ़ के लोगों को उनके गृह ग्राम लाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर घर तक पहुंचाने की सुधि लेना आवश्यक है अब जबकि लाकडाउन को लगभग एक माह पूर्ण हो चुका है किसी का बच्चा किसी के घर के वृद्धजन व्यापारी, मेहमान अपने घरों से दूर अन्यत्र फंसे हैं जो कि अत्यधिक परेशान हैं इसकी जानकारी प्रत्येक ज़िले के कलेक्टरेट में काउंटर खोल कर लिया जाकर उन्हें लाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन को करना आवश्यक है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के मजदूरों एवं विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सकारात्मक पहल की है जो कि स्वागत योग्य है जिस प्रकार दूर देश में फंसे हुए लोगों को एअरलिफ्ट करके सरकार देश में लेकर आई है उसी प्रकार हमारे अपने प्रदेश के लोग जो दूसरे प्रदेश में फंसे हुए हैं चाहे वो मज़दूर, विद्यार्थी या कोई भी हों इस प्रदेश के मुखिया की नैतिक जिम्मेदारी है कि आमजन की इस परेशानी को की ओर ध्यान देते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ के बाहर फंसे हुए लोगों को वापस लाने की दिशा में पहल करने की माँग श्रीराम सेना प्रमुख व भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से की है।