कड़े एक्शन मोड में कोरिया पुलिस… सार्वजनिक जगह पर थूकने… बिना मास्क…मॉर्निंग-इवनिंग वॉक..देर तक दुकान खोलने..पर…ताबड़तोड़ कार्यवाही…
सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी के निर्देश और कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में लाग डाउन के दौरान बिना मास्क, मॉर्निंग वॉक व सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही व जुर्माना लगाया जा रहा है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन के नियमोंं का का उल्लंघन करने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी कड़ी में नगर पंचायत झगड़ाखांड में मास्क नही लगाने वाले एवं रात्रि को दुकान खोलने पर 31 लोगो पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
इसी प्रकार नगर पंचायत नई लेदरी में बिना मास्क,मॉर्निंग वॉक व सार्वजनिक स्थान में थूकने वाले 41लोगो पर कार्यवाही की गयी है।
*नगर पंचायत खोंगापानी मे बिना मास्क व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 29 लोगो पर हुई कार्यवाही*