लॉक डाउन के बीच इस बुजुर्ग दुकानदार ने खोल ली अपनी चाय की दुकान…फिर…पुलिस ने दी ऐसी अनोखी सजा..की..सब ने की तारीफ..
लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जरूरतमंद बुजुर्ग दुकानदार ने पेट भरने के लिए शनिवार को अपनी चाय की दुकान खोल ली। लेकिन पुलिस ने 86 वर्षीय बुजुर्ग को अनोखी सजा देकर सबका दिल जीत लिया। पुलिस ने उसे बतौर सजा राशन दिया। दरअसल, पुलिस को जब पता चला कि बुजुर्ग ने मजबूरी में अपनी चाय दुकान खोली है तो उन्होंने राशन खरीदकर देने का फैसला किया। यह वाकया इंटाली पुलिस थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी देवाशीष दत्ता ने खुद बुजुर्ग प्रीति रॉय को 3 किलो चावल और दाल सौंपी। राशन मिलने के बाद बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस से वादा किया कि वह लॉकडाउन खत्म होने तक दुकान नहीं खोलेंगे। एक व्यक्ति ने दुकान खुली देखकर इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लालबाजार के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को टैग करते हुए उन्हें हस्तक्षेप करने के लिए कहा। एक अन्य शुुभ्रज्योति चौधरी ने रॉय की दुकान की तस्वीर के साथ पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को टैग किया।
लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय लाल बाजार हरकत में आया। सूचना पर जब ओसी देवाशीष दत्ता गए तो पता चला कि बुजुर्ग प्रीति रॉय को मदद की जरूरत है। बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन के बारे में पता था लेकिन जिंदा रहने के लिए दुकान खोलने को मजबूर होना पड़ा।
राशन मिलने के बाद खुश
एक अधिकारी ने कहा कि यह इलाका कंटेनमेंट जोन में हैं और हम किसी को दुकान खुली रखने की अनुमति नहीं दे सकते थे। उम्र को देखते हुए हमने बुजुर्ग दुकानदार की मदद की। राशन मिलने के बाद खुश दुकानदार ने कहा कि मेरी आय कम है, लेकिन यह राशन मुझे कई दिनों तक जीवित रहने में मदद करेगा।