सीजी एमपी बॉर्डर को देर रात कोरिया के इस विधायक ने पहुंचकर किया अलर्ट.. शहडोल जिले में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद सीमा क्षेत्र को किया टाइट…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो एक सच्चे कोरोना योद्धा की तरह अपने क्षेत्र की जनता के लिए इस आपदा की घड़ी में डटकर खड़े हुए हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए मध्यप्रदेश राज्य शहडोल जिले में 2 मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देर रात अंचल का यह सक्रिय विधायक छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा घुटरीटोला,सनबोरा,फुलझर,गोहपारू एवं घाघरा, पसौरी व केल्हारी सीमा का ताबड़तोड़ दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वहां डटे स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। विधायक ने सीमा क्षेत्र पर सघन चौकसी, बाहरी गतिविधियों व सभी सीमाएं सील करने दिया निर्देश दिया है। गुलाब कमरों ने आमजनों, जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन का पालन कर स्थिति व गतिविधियो पर नजर बनाये रखने के साथ शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।