लॉक डाउन के बीच..तेज रफ्तार ट्रक का स्टेरिंग हुआ फेल… पुल का रेलिंग तोड़ते हुए लोड ट्रक का हुआ…पढ़िए पूरी खबर
सत्यम साहू
आज 28 अप्रैल की दोपहर को जिला मुख्यालय बैकुठपुर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित झुमका पुलिया पर एक मिनी ट्रक भिलाई से बिहार फल लोडिंग कर जा रहा था, तभी अचानक स्टेयरिंग फेल होने के कारण रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे लटक गया जिसकी वजह से घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। यह मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 1974 में पपीता आदि फल लोड कर भिलाई से बिहार की ओर जा रहा था। हालांकि घटना में चालक व परिचालक दोनो को चोट नही आई है। दोनो सुरक्षित है। चालक ने बताया कि गाड़ी में 3 लोग ही है।