क्वारेंटिन के नियमों का कर रहा था उल्लंघन… जब कोरोना वारियर्स मितानीन ने दी समझाइश… उसे दिया पीट..फिर क्या…आरोपी को जेल के भीतर…
बलौदाबाजार जिला के पलारी तहसील के ग्राम बिजराडीह में मितानीन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी विनोद कोसले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने क्वारेंटिन अवधि के नियम-कायदों के बारे में समझाईश दिये जाने पर गांव की स्वास्थ्य मितानीन श्रीमती उर्मिला टण्डन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उर्मिला टण्डन की रिपोर्ट पर गिधपुरी थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294, 323,506 एवं 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि मितानीनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके की कोरोना वारियर्स के महत्वपूर्ण रोल में हैं। उनके साथ बदतमीजी एवं मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया जायेगा और तत्काल कठोर कार्रवाई की जायेगी।
प्राथमिकी के अनुसार श्रीमती उर्मिला टण्डन पलारी तहसील के गांव बिजराडीह में स्वास्थ्य मितानीन का काम करती हैं। होम क्वारेंटाईन में लगे लोगों की निगरानी और सावधानियां का वे निरीक्षण कर रही है। गांव के विनोद कोसले 20 साल उम्र ने क्वारिंटाईन के नियमों का उल्लंघन किया। कोसले के गुजरात से लौट कर आने की वजह से उसे होम क्वारेंटाईन पर रखा गया है। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए गांव-गली में खुले आम घुमते रहता है। मितानीन से उसे बार-बार समझाया, लेकिन इन बातों का उसे कोई असर ही नहीं हो रहा था। विनोद ने मितानीन की समझाईश को धता बताते हुये अपने परिवार जनों को मितानीन के खिलाफ उकसाया। विगत 26 तारीख रविवार को सवेरे 11 बजे श्रीमती उर्मिला तालाब से नहा-धोकर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान घासीदास चैक के समीप विनोद कोसले मितानीन से उलझ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने अपने पास रखे बांस की कमचील से मारपीट करते हुए मितानीन का गला दबा दिया। इससे मितानीन के दायें हाथ की कलाई, दाहिने घुटना और गले में दर्द हो रहा है। घटना के दौरान ग्रामीण श्री वेदलाल टण्डन एवं पुनीबाई टण्डन के बीच-बचाव से उसकी जान बच पाई। एसडीएम एवं इन्सिडेन्ट कमाण्डर सुश्री लवीना पाण्डेय एवं थानेदार श्री सोनी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्परता से कार्रवाई कर अपराधी को जेल भेज दिया।