कोटा के अलावा और छग के बाहर पढ़ रहे कोरिया के 125 बच्चों की मिली जानकारी…गुरुवार शाम तक पैरेंट्स दे यहां जानकारी…
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह न बताया कि राजस्थान कोटा से बच्चों की घर वापसी की तर्ज पर देश के अन्य राज्यों व शहरों से अध्ययन कर रहे बच्चों को वापस लाने की कवायद चल रही है। कोरिया जिले से अब तक 125 छात्र/छात्राओं व अभिभावकों की जानकारी प्राप्त हुई है। बच्चों की जानकारी देने हेतु जिले में अभिभावक तत्संबंध में एमआईएस कोआर्डिनेटर के मोबाईल नंबर 99261-81588 अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से कल शाम 4 बजे तक संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। कलेक्टर डी सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर छात्र/छात्रा का नाम, उनका मोबाइल नंबर, निवासरत वर्तमान जिला एवं शहर का पता, स्थानीय पता तथा मोबाइल नंबर, अभिभावक का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी यथाशीघ्र दें। शासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देश के अन्य राज्य एवं अन्य जिलों व शहरों में अध्ययन कर रहे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं एवं साथ रह रहे अभिभावकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक अजय मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री गुप्ता का मोबाइल नंबर 94252-57232 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मिश्रा का मोबाइल नंबर 62649-90636 है। जानकारी एकत्र करने के लिए जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 47 कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काउंटर बनाया गया है।