सरगुजा IG रतन लाल डांगी का प्रेरक सन्देश… कोरोना वायरस::लॉक डाउन से जिंदगी में ले सबक…जानिए….
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हालातों मे सामान्य कमाई मे भी आने वाले समय मे कैसे एक आम व्यक्ति अपने आपको सर्वाइव कर सकता है। कुछ बातें सबके लिए उपयोगी हो सकती हैं।
१. बीमारी से होने वाले खर्च से बचिए – यानी परिवार सहित सब कैसे स्वस्थ रहे इसका ध्यान रखे। परिवार मे किसी सदस्य के बीमारी होने से भी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है,गरीबी के हालात बन जाते हैं।इसके लिए खान- पान व दिनचर्या पर ध्यान देना होगा।
२.पुलिस, कोर्ट, कचहरी से बचिये –
यानि अपराध करने से बचे, पारिवारिक मामले आपस मे बैठकर ही निपटाए वैसे न्यायालय मे भी आखिर मे समझौते ही करते देखा जाता है , तो क्यों नहीं शुरुआत मे आपस मे बैठकर फेमिली मामले सुलझा लिए जाएं ।अन्यथा कोर्ट मे समय और पैसा दोनो खर्च होगा ,कई बार ईगो की संतुष्टि के लिए भी जमीन जायदाद बेचने मजबूर हो जाते है । यानी आने वाली पीढी के लिए गरीबी की पृष्ठभूमि तैयार कर देते है।
३. सामाजिक व धार्मिक कार्यों मे अपनी बचत से ज्यादा खर्च न करके भी हम अपना परिवार बिना किसी की मदद या उधार के चला सकते है, शादी, ब्याह और मृत्युभोज के लिए जमीन बेचने से बचिए। जितना पास मे है उससे ही काम चलाएं।
तीज त्यौहार भी सादगी के साथ मनाया जा सकता है। धार्मिक यात्राएं एवम् कार्यक्रम कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं।
बस एक बात का ध्यान रखे बच्चों की पढाई के खर्चों मे कटौती नहीं करनी है।