पड़ोसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कोरिया सूरजपुर मार्ग के गांव, जंगल व पगडंडियों में भी चौकसी बढ़ी…बाहरी लोगों की पुलिस को दे जानकारी…
कोरिया के पड़ोसी जिले सूरजपुर के राहत शिविर में झारखंड से आए प्रवासी 9 मजदूरों सहित एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद बाद पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन सिंह के कड़े निर्देश के बाद कोरिया सूरजपुर के मुख्य मार्ग सहित सभी गांव, जंगल यहां तक कि पगडंडियों तक मे चौकसी बढ़ा दी गयी है। गांवों में बेरियर के अलावा पगडंडियों में जेसीबी से मुरुम डाल कर रास्तो को ब्लॉक कर दिया गया है।
पुलिस कप्तान ने आम जनता से अपील की है कि जिला कोरिया अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या मजदूर अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश करता है, तो तत्काल बॉर्डर चेक पॉइंट पर सूचित करें यदि कोई इसका उल्लंघन करता है। तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिनके द्वारा बॉर्डर पर स्वतः सूचित किया जाएगा। उनका मेडिकल कराने के साथ रहने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।